BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बाबा रामदेव की महिमा न्यारी जो लगे सबको प्यारी, शहर के फिजा मे आंनद, जीवन बदलने के सुझाव, सबको अपना बनाने की कोशिश, योग दर्शन की दिव्य अनूभूति

बाबा रामदेव की महिमा न्यारी जो लगे सबको प्यारी, शहर के फिजा मे आंनद, जीवन बदलने के सुझाव, सबको अपना बनाने की कोशिश, योग दर्शन की दिव्य अनूभूति

जौनपुर।  जिले मे योग गुरू बाबा रामदेव की मौजूदगी मे   तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर सम्पन्न हुआ। हुजूम पहुंच कर योग क्रिया से स्वस्थ रहने का अभ्यास किया। बाबा जैसे, जैसै योग दर्शन प्रकट करते उपस्थित लोग भी नकल करके वैसा ही वैसा करते। जौनपुर मे बाबा रामदेव की तीन दिन की उपस्थिति से शहर की फिजा मे अद्भुत कौतुहल है। बाबा हर तरीके से जीवन को सुखमय व्यतीत करने के उपाय बताएं, नशा उन्मूलन पर जोर दिये। खान,पान मे विशेष सुधार पर बल दिये। बाबा की लीला न्यारी,सबको लगे मनुहारी
JNP%2BPhoto%2B4
 गिलोय, एलोवेरा, नीम, गुरिच, तुलसी, हल्दी आदि का सेवन करके लोग काफी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।  ऐसा बाबा ने लोगों को सलाह दिया। समय से सोना और उठना  लाभदायक है। खाने को चबाकर खाना और खाना खाने के 1 घण्टे बाद पानी पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है।  विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायामों के बारे में बताते हुये स्वयं कपाल भाति, प्राणायाम, मण्डूक, अनुलोम-विलोम, तंत्रिका तंत्र सहित अन्य योग के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, सांसद डा. केपी सिंह, नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, प्रमोद जायसवाल, पतंजलि परिवार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार, सुरेन्द्र सेवाव्रति, संजय सेवाव्रति, संदेश योगी, पतंजलि योग समिति के सह प्रान्त प्रभारी अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण, डा. हेमंत, जगदीश योगी, राजकुमार योगी, प्रेमचन्द्र यादव, डा. चन्द्रसेन, लाल बहादुर, डा. धु्रवराज, पूविवि के प्रो. बीडी शर्मा, श्याम मोहन अग्रवाल, सुशील सिंह, शरद सिंह, नवनीत श्रीवास्तव सहित भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। जेडीसिंह सिंह
JNP%2BPhoto%2B5

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino