BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बाबा रामदेव अपना जलवा दिखा, जौनपुर से रवाना, योग और ध्यान की बारीकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को सीखा गये, अमल रहा तो काया निरोग बनी रहेगी

बाबा रामदेव अपना जलवा दिखा, जौनपुर से रवाना, योग और ध्यान की बारीकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को सीखा गये, अमल रहा तो काया निरोग बनी रहेगी

जौनपुर। शहर के टीडीपीजी कालेज के मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का सोमवार को समापन हो गया।
बीते 19 से चलने वाले इस महाशिविर के अन्तिम दिन बाबा रामदेव ने घरेलू खाद्य सामग्रियों के सेवन से होने वाले लाभ को बताया। साथ ही आसन, योग, प्राणायाम सहित योग के अन्य कला की जानकारी प्रदान किया। इसी क्रम में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने बाबा  का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही शिविर में सहयोग देने वालों को बाबा  ने सम्मानित किया।
  महाशिविर के समापन अवसर पर सांसद डा. केपी सिंह, डा. लीना तिवारी विधायक मड़ियाहू,पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पतंजलि परिवार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार, सुरेन्द्र सेवाव्रति, संजय सेवाव्रति, संदेश योगी, पतंजलि योग समिति के सह प्रान्त प्रभारी अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण, डा. हेमंत, जगदीश योगी, राजकुमार योगी, प्रेमचन्द्र यादव, डा. चन्द्रसेन, लाल बहादुर, डा. धु्रवराज, पूविवि के प्रो. बीडी शर्मा, मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी सहित भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino