दिल्ली। देशहित मे आपसी मतभेद भुलाकर भारत देश के सभी हिन्दूओं को एकजुट होना होगा,यह समय की मांग है। हिन्दू समाज मे विघटन डालकर कुछ ऐसे तत्व है जो सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने मे जुटे है। हिन्दूतत्व कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी द्वारा राजस्थान मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेने का अवसर मिला। सम्मान मे तलवार भेंट किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगवंशी और राष्ट्रीय महासचिव जय सिंह का कुशल मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ जो हिन्दूतत्व की मजबूती को बल प्रदान करेगा। भारत माता की जय, जय हिन्दू समाज की, हर हर महादेव, जय महाकाल , जेडीसिंह राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी संगठन मंत्री भारत।सतगुरु धाम बर्राह जौनपुर
Home / खबर विशेष / राष्ट्र हित मे आपसी मतभेद भुलाकर भारत देश के सभी हिन्दूओं को एकजुट होना होगा, जो समय की मांग है कुछ ऐसे तत्व है जो हिन्दुओं मे फूट डालकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते है