पुलिस मुठभेड़ में गोरख यादव गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल,सोने के आभूषण, 26000 रूपया नकद एवं अवैध पिस्टल,कारतूस बरामद
जौनपुर। प्रेस नोट मे पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन पर केराकत पुलिस को दिनांक 27/6/2018 को सायं काल मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ लुटेरे अपराधी अपराध करने की नियत से रतनुपुर से थानागद्दी की तरफ जा रहे है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक केराकत श्री शशिभूषण राय, चौकी प्रभारी थानागद्दी उ0नि0 श्री संजीव कुमार सिंह मय आरक्षीगण के साथ ग्राम बेहड़ा शिवरामपुर स्थित देव इण्टरनेशनल स्कूल के पास गाड़ाबन्दी की गयी, कुछ ही समय बाद तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्ति रतनुपुर की तरफ से आते दिखे उनको रोका गया तो अचानक पुलिस वालो को देखकर घबरा गये एवं भागना चाहे तथा पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल छोड़कर खेत की तरफ भागे सभी असलहे से लैश थे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अपने पास लिये असलहे से फायरिंग करने लगे जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी तभी रतनूपुर की तरफ से थानाध्यक्ष चन्दवक भी मय हमराह के साथ आ गये एवं मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मोटर साइकिल से कूदकर भागने एवं गिरने से चोटे भी आयी थी उनसे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा विभिन्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया, उनमें से दिनांक 23/5/2018 को सुनील सेठ से सायंकाल 7.30 P.M पर रतनुपुर से दुकान बंद कर घर जाते समय पीछा करके भय़क्रान्त कर मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 70000 (सत्तर हजार रूपया) व गहना निकाल ले गये । दिनांक 4/6/2018 को ग्राम बेहड़ा सेवन का पुरा से फाईनेन्स कम्पनी के एजेन्ट से समूह की मीटिंग करके लौटते समय भयाक्रान्त करके 60000 (साठ हजार रूपया) एवं उनके एयर बैग जिसमें टैब डिजीटल एवं कागजात था लेकर चले गये । इन्ही लोगो द्वारा दिनांक23/6/2018 को थाना चंदवक के भैसा चौराहा पर रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से घर जा रहा था उसको घेर कर अपाचे मोटरसाइकिल व 02 भर की सिकड़ी एवं 02 अंगुठी व पर्स जिसमें रखा 3200 रूपया पैनकार्ड व आधार कार्ड लूट लिए थे एवं जाते समय अपने असलहे से फायर भी किये थे, 05 दिन पूर्व गोरख यादव के साथ गैस पाइप लाइन का काम रोकवाने एवं उसके मैनेजर से 05 लाख की रंगदारी की भी मांग की गयी थी इन लोगो द्वारा चन्दवक केराकत जलालपुर व वाराणसी जिले में अनेको वारदात की गयी है । इस गैंग के 04 सदस्य मौके से भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस पार्टी द्वारा की जा रही है एवं इन दोनो के पास से मौके पर लूट के 26000 रूपया एवं गहने तथा लूटी गयी अपाचे मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व स्पलेण्डर प्लस बरामद किया गया है समय करीब 07.30 P.M. पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. सुबाष यादव पुत्र घुरहू यादव नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर ।
2. प्रदीप राजभर पुत्र राजेश राजभर नि0 गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी।
मुठभेड़ से भागे अपराधियों का विवरण-
1. गोरख यादव पुत्र भूल्लन यादव नि0 देवकली थाना केराकत जौनपुर ।
2. आशीष यादव पुत्र नंदलाल नि0 असौवा थाना केराकत जौनपुर ।
3. राशीद खाँ पुत्र अज्ञात नि0 नरहन थाना केराकत जौनपुर ।
4. रोहित गिरी पुत्र अज्ञात नि0 गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी।
अपराध में संलिप्त अन्य सदस्यों का विवरण-
1. प्रदीप उर्फ चन्द्रजीत पुत्र रामबली यादव नि0 बेहङा थाना केराकत जौनपुर।
2. सोनू यादव पुत्र हरिलाल यादव नि0 बेहड़ा सेवन का पुरा थाना केराकत जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
अभि0 सुबाष यादव पुत्र घुरहू यादव के पास से बरामदगी –
1. दिनांक 23.5.18 को लूट का 5000 रूपया मंगल सूत्र सोने का ।
2. दिनांक 4/6/18 को लूट का 10000 रूपया व डिजीटल टैब कागजात।
3. दिनांक 23/6/18 को लूट का 900 रूपया अपाचे मोटरसाईकिल व लूटी गयी सिकड़ी सोने की ।
4. एक अदद पिस्टल 32 बोर 02 जिंदा कारतूस व एक खोखा।
अभि0 प्रदीप राजभर पुत्र राजेश राजभर के पास से बरामदगी –
1. दिनांक 4/6/18 को फाईनेन्स कम्पनी एजेन्ट से लूट का 10000 रूपया ।
2. एक अदद कट्टा 303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
लूट में प्रयुक्त वाहन-
1-पैशन प्रो गाङी नं0 UP65 AV 0504
2-अपाची सफेद रंग नं0 UP65 BW 8420
अपराधिक इतिहास सुबाष यादव पुत्र घुरहूयादव नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर
1-मु0अ0सं0 235/12 धारा 302/201/396/414/120बी भादवि थाना मङियाहूं जौनपुर ।
2-मु0अ0सं0 542/16 धारा 394/307 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
3-मु0अ0सं0 567/16 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
4-मु0अ0सं0 568/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
5-मु0अ0सं0 1041/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
6-मु0अ0सं0 174/16 धारा 147/148/302/34 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर ।
7-मु0अ0सं0 178/16 धारा 392/395/412 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।
8-मु0अ0स0 647/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।
9-मु0अ0सं0 40/16 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना चौक वाराणसी ।
10-मु0अ0सं0 196/18 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
11-मु0अ0सं0 197/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
12-मु0अ0सं0 199/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
13-मु0अ0सं0 147/18 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
14-मु0अ0सं0 193/18 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
15-मु0अ0सं0 127/18 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास अभि0 प्रदीप राजभर पुत्र राजेश नि0 गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी ।
1-मु0अ0सं0 196/18 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
2-मु0अ0सं0 198/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
3-मु0अ0सं0 199/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
4-मु0अ0सं0 193/18 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
1. निरीक्षक शशिभूषण राय, प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत जौनपुर ।
2. उ0नि0 संजीव सिंह, प्रभारी चौकी थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर।
3.उ0नि0 शशिचन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष चन्दवक जौनपुर ।
4.एचसीपी हरेन्द्र सिंह 5. का0 संजय सिंह 6. का0 संतोष यादव 7. का0 अनिल कुमार यादव 8. का0 नागेन्द्र प्रसाद 9.का0 अनिल राय 10.का0 उमाशंकर गुप्ता 11.का0 जयप्रकाश सिंह 12.का0 भोलाराम गौतम 13.का0 अखिलेश कुमार 14. का0 उमेश सिंह थाना चन्दवक जौनपुर 15.का0 गोवर्धन यादव 16.का0 विक्रम सिंह रघुवंशी 17.का0 जयशील तिवारी क्राईम ब्रान्च जौनपुर 18.का0 सुशील सिंह क्राइम ब्रान्च जौनपुर।