BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः करणी सेना ने सीबीआई जांच की मांग की, प्रदेश मे अपराधी और पुलिस बेलगाम

मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः करणी सेना ने सीबीआई जांच की मांग की, प्रदेश मे अपराधी और पुलिस बेलगाम

जौनपुर करणी सेना ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया कि दिनांक-18.07.2018 -करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह व प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने नगर के पूजा पैलेस में प्रेसवार्ता रखी। प्रेसवार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने कहा ऐसे अपराध से लोगो का सरकार, कानून व्यवस्था और संविधान से विश्वास उठता जा रहा है। प्रदेश सरकार को अपनी विश्वसनीयता बरकार रखने के लिए इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए वरना संगठन सड़क पर उतकर पूरजोर विरोध करेगी। प्रेम प्रकाश सिंह (मुन्ना बजरंगी) हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश भर के प्रमुख सामाजिक संगठनो को एकजुट कर करणी सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं से आवाहन किया जायेगा और करणी सेना की हर जिले की इकाई जगह-जगह श्रद्धाजंलि सभा भी आयोजित करेगी और एक बडे आन्दोलन की रणनीति तैयार करेगी।
प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने कहा करणी सेना किसी आपराधिक का समर्थन नही करता लेकिन जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या और गोपीगंज भदोही में पुलिस कस्टडी के दौरान रामजी मिश्रा की हत्या से ये साबित होता है कि प्रदेश में आरजकता का माहौल है। आपराधी एवं पुलिस प्रशासन दोनो ही बेलगाम हो चुकी है। उन्होने कहा क्षत्रिय जेल में मारा जा रहा है और ब्राहम्ण थाने पर और सुनवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। संगठन ऐसी घटना को पूरी जोर विरोध करता है। इस प्रेसवार्ता के माध्यम से संगठन की यह मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और इस घटना में जो लोग संलिप्त हो उनके ऊपर शख्त कार्यवाही हो ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। अन्यथा करणी सेना बागपत, लखनऊ व जौनपुर में आनन्दपाल सिंह के आन्दोलन से भी बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह चुन्नू, जिलाध्यक्ष युवा दीपक सिंह सोनू, छात्र प्रकोष्ठ अतुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह, अंकित सिंह, विजय सिंह, नवनीत विक्रम सिंह, अर्पित सिंह, नीरज सिंह, जिला महासचिव चंचल सिंह, विकास सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अवकाश सिंह, विशाल शुक्ला, रणवीर गिरि, अमन अस्थाना, हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।

About jaizindaram