BREAKING NEWS- भारत देश में भाजपा का रहेंगा अखंड राज,मोदी और योगी का रामत्व को बढ़ावा देने के लिए धरती पर अवतार,ईश्वरदेव सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जौनपुर
- श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व वाराणसी रोड़ गुरुद्वारा मड़ियाहूं में धूमधाम से आगामी 21दिसंबर को मनाया जायेगा
- सतगुरु दर्पण की पहल: मड़ियाहूं महोत्सव को लेकर तहसील परिक्षेत्र के आम नागरिकों की निगाहें विधायक आर.के.पटेल पर टिकी,जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो
- बासापुर खेल मैदान पर,ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का आयोजन,600 बच्चों ने अलग-अलग खेलों में लिया भाग,मड़ियाहूं विधायक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ उज्जवल भविष्य का किये कामना
- 5 फरवरी 2026 को होगा मड़ियाहूं महोत्सव,विश्व में शांति के लिए सामूहिक ईश्वरीय प्रार्थना होगा खास, विचार गोष्ठी में युवाओं का विचार देगा साकारात्मक संदेश,नगर पंचायत मड़ियाहूं व रामपुर के लोगों की होगी मनमोहक प्रस्तुति,खान पान के प्रसिद्ध दुकानों का लगेगा स्टाल,तहसील क्षेत्र के सभी ब्लॉक क्षेत्र के कलाकारों की रहेगी विशेष सहभागिता, स्वदेशी उत्पादो का मेला भी रहेगा
- मड़ियाहूं महोत्सव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी,स्थानीय शख्सियत, विरासत,धरोहर,पुरातन इतिहास को भावी पीढ़ी के लिए सहेजना आम तौर पर सबका दायित्व, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर
- ऐतिहासिक होगा मड़ियाहूं महोत्सव,सबके सहयोग व विचार की होगी शानदार प्रस्तुति, महा उत्सव की दिव्य अनुभूति से लोग होंगे सराबोर,लाल प्रताप सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष
- पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी खुराक, रामनगर ब्लॉक परिसर में बीटीएफ का आयोजन
- मड़ियाहूं महोत्सव होना तय,समय आ गया है, हिन्दी दैनिक सतगुरु दर्पण ने बनाया मन, सबके सहयोग और साथ से नजारा होगा सबसे अलग
- सड़क दुर्घटना में बीएसएफ का जवान घायल,उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर, नेवढ़िया थाने के बनेवरा गांव की घटना