BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / प्रधानमंत्री की सोच, हर गरीब को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त मिले बिजली, डा. लीना तिवारी

प्रधानमंत्री की सोच, हर गरीब को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त मिले बिजली, डा. लीना तिवारी

मड़ियाहूँ । जौनपुर। स्थानीय विधायक डॉ0 लीना तिवारी सोमवार को कुम्भ गांव से सौभाग्य योजना की शुरूआत की | इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नेरेन्द्र मोदी जी का सोच है सौभाग्य योजना के तहत हर गरीबो को मुफ्त में बिजली मिले। जिससे उनके घर मे भी उजाला हो सके | उन्होने कहा कि मड़ियाहूँ वि0स0 क्षेत्र के हर गांव, हर घर में सहजता से विद्युत की सप्लाई हो , इसके लिए जर्जर तार व खम्भे बदलने का काम शुरु हो गया है | ओवर लोड की समस्या से निजात मिले इसके लिए नये ट्रासफार्मर भी लगाए जा रहे है। कुम्भ गांव में नये खम्भे लग रहे है।तार बदले जा रहे है।नये ट्रान्सफार्मर लग रहे है।मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है। विधायक ने स्कूल प्रागंण मे वृक्षारोपण की और स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुशील कुमार ने किया। संचालन वृजेश मिश्र ने किया।इस अवसर पर युवा नेता सात्विक तिवारी, आशीष कुमार पाण्डेय, पंकज,नरेश,अमनदीप सिंह, अविनाश कुमार मिश्र, स्वतन्त्र मिश्र, रिंकू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram