BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / एससी, एसटी एक्ट के विरोध मे करणी सेना का आज भारत बंद का ऐलान, कई संगठनों का समर्थन, विराज ठाकुर

एससी, एसटी एक्ट के विरोध मे करणी सेना का आज भारत बंद का ऐलान, कई संगठनों का समर्थन, विराज ठाकुर

जौनपुर। आज 9 अगस्त को sc/st act के विरोध मे देश के Gen/Obc के विभिन्न समाजिक संगठन एक साथ एकत्रित होकर करणी सेना के नेतृत्व मे भारत बन्द का अह्वाहन किये है।
यह बात करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने कही और उन्होने व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभान सिंह इन्दु जी को ज्ञापन सौपा और आग्रह किया की सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है की जन अन्दोलन को सफल बनाने मे सम्पूर्ण योगदान दें अपका सहयोग ही इस काले कानून के खिलाफ हमारा समर्थन है और सभी समान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के जिम्मेदार नागरिकों से अनुरोध है की सरकार द्वार sc/st act जो एक समाजिक अभिशाप है। जिससे हम युवाओं को बेहतर कल नही दे पायेंगे कृपया एक साथ एकत्रित होकर इस अन्याय के खिलाफ आवज बुलंद करें और इस एकतरफा विनासकारी कानुन को न लागू होने दें ।
ब्रम्हाण महासभा
क्षत्रिय महासभा
यादव महासंघ
समेत 13 संगठन का सहयोग मिला

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino