जेडीसिंह
जौनपुर। प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया है कि आज दिनांक-09.08.2018 करणी सेना के नेतृत्व में एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, जौनपुर को सौंपा। करणी सेना के प्रदेश महासचिव के आह्वाहन पर जनरल एण्ड ओ0बी0सी0 द्वारा पर संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का आह्वाहन था, उक्त मौके पर विराज ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए एक तरफा और काला कानून है। जिसमें 22 प्रतिशत के लोंगो को खुश करने हेतु 78 प्रतिशत लोंगो के साथ केन्द्र सरकार ने विश्वास घात किया है।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सोनू ने कहा इस एक्ट में अगर केन्द्र सरकार ने संशोधन नही किया तो पूरे देश में उग्र आन्दोलन होगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सुधांशु सिंह व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि देश में कानून का राज खत्म हो चुका है। लोकतंत्र की जगह केन्द्र सरकार राज तंत्र के पथ पर अग्रसित है।
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के जिला प्रवक्ता परमानन्द चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार सवर्णो और पिछड़ों के साथ विश्वास घात किया है हम लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहिष्कृत करते है।
कायस्थ सेवा संघ के महामंत्री अमन अस्थाना ने कहा कि यह सामान्य वर्ग के लोंगो के साथ विश्वास घात है, बिना जांच के जेल जाना लोकतंत्र के लिए एकतरफा धब्बा है।
यादव महासंघ के जिलासचिव श्री मुकेश यादव ने कहा कि ये पिछड़ों के साथ अन्याय है एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में सबसे ज्यादा मुकदमा पिछड़े वर्ग के लोंगो के साथ हुआ है। इस कानून का हम पुरजोर रूप से विरोध करते है।
उक्त मौके पर सौरभ सिंह, शुभम सिंह, सुशील गिरी, मुकेश यादव, विशाल यादव, मनीष शुक्ला, अंकित शुक्ला, शुभम चैबे, रोहित सिंह, भूपेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, हिमांशु पण्डित, राजन सिंह, विकास सिंह, सर्वेश सिंह, आशुतोष सिंह, शनि सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित रहें।
Home / खबर विशेष / एससी एसटी एक्टः केन्द्र सरकार सवर्णों, पिछड़ो के साथ विश्वास घात किया, राष्ट्रीय ब्राहमण महासभा, देश के लिए काला कानून,करणी सेना, कानून का राज खत्म हो गया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा