BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / लायन्स इन्टरनेशनल द्वारा केरल सरकार को सत्तर लाख रुपयें का सहयोग आपदा पीड़ितों के लिए भेजा गया,डा. क्षितिज शर्मा

लायन्स इन्टरनेशनल द्वारा केरल सरकार को सत्तर लाख रुपयें का सहयोग आपदा पीड़ितों के लिए भेजा गया,डा. क्षितिज शर्मा

लायन्स क्लब जौनपुर ने केरल आपदा प्रभावित लोगो के सहायतार्थ 55 हजार का सहयोग भेजा।
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा केरल मे आयी दैवीय आपदा से प्रभावित लोगो को राहत पहुंचाने के लिए संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में स्थान जिला अस्पताल के सामने से गल्ला मंडी, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, हनुमान घाट, होते हुए कसेरी बाजार तक धन संग्रह किया गया तथा लायन्स सदस्यों ने मिलाकर धन 55 (पचपन) हजार आन लाइन बैंक खाता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष केरला मे जमा किया गया|
इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बताया कि लायन्स इन्टरनेशनल द्वारा तत्काल सत्तर लाख की सहयोग राशि केरल मे सहायतार्थ भेजी गई है और बाढ़ के बाद वहा पुनर्वास हेतु और अधिक सहयोग राशि भेजी जायेगी| तथा केरल के लायन्स क्लब केरल में सेवा कार्य करने मे लगे हुए हैं और भारत के अन्य लायन्स क्लब भी सहायतार्थ राशि व सामग्री भेजने मे लगे हुए है| महेन्द्र नाथ सेठ ने कहा कि केरल मे हर ओर तबाही का मंजर है। 100 सालों में आए सबसे भयावह बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। केरल के लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से केरल राहत कोष में सहयोग करने के लिए अन्य लोगो से भी आगे आने का आवाहन किया|
इस अवसर पर दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सोमेशवर केसरवानी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अशवनी बैंकर, आर पी सिंह, संदीप गुप्ता, राम कुमार साहू, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, लियो अभिषेक बैंकर, लियो राजेश श्रीवास्तव, शत्रुध्न मौर्य, नरेश सेठ, अमित पांडेय, सुरेन्द्र जायसवाल, अनिल गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अजय आनंद का विशेष सहयोग रहा। जेडीसिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino