BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / सुपोषण दिवस पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर लगेगा मेला,गर्भवती महिलाओं एंव किशोरियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण,बांटा जायेगा आयरन की गोली

सुपोषण दिवस पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर लगेगा मेला,गर्भवती महिलाओं एंव किशोरियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण,बांटा जायेगा आयरन की गोली

रामनगर। जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार 25 अगस्त को सुपोषण दिवस मना रही है। सरकार का मानना है अब लोग सुपोषित है।कुपोषित नही। प्रदेश की योगी सरकार इस दिन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मेला लगायेगी। जिसमें बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग से जुडे़ सफाई कर्मी,आगंनबाड़ी,ए.एन.एम,आशा बहुएं, उपस्थित रहेगी। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना मे जन सामान्य मे स्वच्छता, खुले मे शौच न करना, हाथ धोने का प्रदर्शन, खाने के पहले ,फिर बाद, परिवार नियोजन, संक्रामक रोग से बचाव, गर्भवती महिलाओं, एंव किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन का वितरत और कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एंव अस्पतालों मे सन्दरभण करना है। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. आलोक सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को सुपोषण दिवस है। सरकार की मंशा है आम जनमानस से जुडी़ जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिखे और जनसामान्य लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहां कि 25 अगस्त को  स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मेला लगेगा। सुपोषण दिवस पर लोगों को जागरुक किया जायेगा।जिससे लोग सुखमय जीवन व्यतीत कर सके।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino