मुबंई। प्रताप फांउडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने मुबंई मे आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धाजंलि समारोह को संबोधित करते हुए कहां कि अटल जी मानवतावादी सोच के थे। उनकी विचारधारा अनुपम रही । उनका जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उन्होंने कहां कि सदियों तक अटल जी युवाओं के प्रेरणा श्रोत बने रहेगे। पूर्व नहीं अपूर्व बनकर राष्ट्र की धारा को गति देते रहेगे।आकाश सिंह
Home / खबर विशेष / अटल जी पूर्व नही अपूर्व बनकर राष्ट्र की धारा को गति देते रहेगें, विक्रम प्रताप सिंह प्रताप फांउडेशन चेयरमैन