BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / देशहित मे मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरुरी, ईमानदारी के मामले मे थानाध्यक्ष जलालपुर की विधायक ने की तारीफ, गांवों मे लगे हैण्डपंपों का जल प्रदूषित, हर घर को शुद्ध जल पीलाने की सरकार को चिन्ता

देशहित मे मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरुरी, ईमानदारी के मामले मे थानाध्यक्ष जलालपुर की विधायक ने की तारीफ, गांवों मे लगे हैण्डपंपों का जल प्रदूषित, हर घर को शुद्ध जल पीलाने की सरकार को चिन्ता

तरती।जौनपुर। स्थानीय  कार्यालय पर नेवढ़िया भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाए जमीन पर दिख रही। गरीबों, बेसहारों, असहायों को इसका लाभ मिल रहा है। सपा,बसपा पर प्रहार करते हुए कहां कि जब. जब इनकी सरकार  उत्तर प्रदेश मे रही। भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहा। वर्तमान समय मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व  वाली सरकार मे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। पारदर्शिता दिख रहा है। उन्होंने कहां कि शिक्षा क्षेत्र मे काफी सुधार हुआ है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुआ है। विद्युत की सप्लाई चकाचक है। इस समय नये खंभे का खेप हर गांवों मे पहुंच गया है। जगह .जगह खंभे लग रहे है उसपर विद्युत तार खींचे जा रहे है। गांवों मे लगे हैण्डपंपों का पानी प्रदूषित हो गया है। सरकार को इसकी चिन्ता है। जल्द ही शुद्ध जल हर घर को मिलना शुरु हो जायेगा। योजना पर काम शुरु हो गया है। उन्होंने कहां कि प्रत्येक ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालयों पर प्रधानमंत्री आवास योजना जिसको मिला है, जिसकों मिलना बाकी है का सूची चस्पा होगा। उन्होंने कहां मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव मे भाजपा की हार हुई लेकिन अब मतदाता पश्चाताप कर रहे है। कहां कि देशहित मे नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरुरी है। जब भी लोकसभा चुनाव होगा उत्तर प्रदेश मे भाजपा अपनी वर्तमान साख को बरकरार रखने मे सफल रहेगी। विधायक ने ईमानदारी के मामले मे जलालपुर थानाध्यक्ष की तारीफ की और पुलिस के नाम पर दलाली करने वालों की चर्चा की। दो ऐसी घटनाओं का जिक्र किया जिसमें पुलिस को पता नही दलाली हो गयी। कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि कुछ लोग आपके बीच आते है वरगलाने का काम करते है। इनसे सावधान रहे। दीपापुर कोटेदार की कार्य प्रणाली  पर सवाल उठे। विधायक ने फोन पर कोटेदार से बात की और उसे समझाया। दोबारा शिकायत नहीं मिलना चाहिए। बैठक को लोकसभा मछलीशहर प्रभारी डा. अजय सिंह ने संवोधित करते हुए कहां कि कार्यकर्ता बंधु ध्यान दे बूथ समिति का गठन हर हाल मे मजबूती से होना चाहिए। विकास दूत लाभार्थियों की सूची तैयार कर ले। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेवढ़िया भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयकुमार पटेल ने की। बैठक मे मुख्य रुप से भाजपा नेता दयाशंकर सिंह,लुट्टुर सिंह, सुनील सिंह, पंकज मिश्रा, पिन्टू तिवारी, उदरेज पटेल, संजीव श्रीवास्तव मोहन राजभर,मनोज पटेल,उपेंद्र सिंह, अनिल तिवारी, जफराबाद विधानसभा प्रमुख वृजनारायण दूबे, भाजपा मंडल नेवढ़िया प्रभारी, संत कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त मे कार्यालय प्रभारी भाजपा नेवढ़िया मंडल के महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने आये हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किये। जेडीसिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino