BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जफराबाद विधायक के पुनीत कार्य की प्रशंसा, प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह भूमि का सीमांकन आवास एंव विकास परिषद के सहायक अभियंता की देखरेख मे हुआ सपंन्न,भवन निर्माण जल्द शुरु होने की संभावना

जफराबाद विधायक के पुनीत कार्य की प्रशंसा, प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह भूमि का सीमांकन आवास एंव विकास परिषद के सहायक अभियंता की देखरेख मे हुआ सपंन्न,भवन निर्माण जल्द शुरु होने की संभावना

सतगुरु धाम। जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के वाराणसी मार्ग स्थित बर्राह गांव मे प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूमि का  उत्तर प्रदेश आवास एंव विकास परिषद वाराणसी के सहायक अभियन्ता शिव प्रसाद की देखरेख मे हल्का लेखपाल रामशिरोमणि ने सीमांकन किया। लगभग डेढ़ एक्कड भूमि पर सरकारी अस्पताल बनने की प्रक्रिया शुरु हो गयी। सहायक अभियंता ने बताया कि भूमि का सीमांकन हो गया। अब मिट्टी की जांच होगी। वाटर लेबल चेक होगा। लोड बेरिंग की स्थिति पर अध्ययन होगा। भवन और बाउंड्री बनाने के लिए स्टीमेट शासन को भेजा जायेगा। धन अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा।  भूमि सीमांकन के समय रामअचल सिंह, जगरनाथ राजभर, अंकित सिंह, आकाश सिंह, सत्यम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। जबकि शक्ति सिंह और  सनत सिंह और मज्जन  जरी के साथ रहे। जरुरत के मुताबिक भूमि मापी इस यन्त्र को इधर, उधर खीचते रहे। जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह  के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र मे प्रंशसा है। लोग यह कह रहे विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी दिलाकर उपकार का काम किये है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino