BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / भाजपा नही चाहती अयोध्या मे राममंदिर बने, बहकाकर वोट लेने की आदी, सपा समझाकर आगामी लोकसभा चुनाव मे जनता से मागेंगीं वोट, लालबहादुर यादव जिलाध्यक्ष सपा

भाजपा नही चाहती अयोध्या मे राममंदिर बने, बहकाकर वोट लेने की आदी, सपा समझाकर आगामी लोकसभा चुनाव मे जनता से मागेंगीं वोट, लालबहादुर यादव जिलाध्यक्ष सपा

मड़ियाहूं। जौनपुर। भाजपा नही चाहती कि अयोध्या मे राममंदिर बने। वोट की राजनीति मे जनता को बहकाने का काम कर रही है। जबकि सपा अब लोगों को समझा कर वोट लेगी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव मंगलवार शाम चार बजे सपा नेता  गौरीशंकर  सोनकर के वाराणसी रोड़ स्थित कार्यालय पर विशेष बातचीत के दौरान उक्त बात कही। उन्होंने कहां कि देश व प्रदेश की सरकार जुमलेबाजी से जनता का ध्यान इधर. उधर भटका रही है। समय आ गया है जबाब देने के लिए.जनता जनार्दन तैयार बैठी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का खनन मामले मे नाम उझलने के सवाल के जबाब मे बोले कि सपा,बसपा का गठबंधन भाजपा को रास नही आ रही है। जबसे दोनों दलों के रास्ट्रीय अध्यक्ष बैठक करके सीटों का बटंवारा करके गठबंधन का ऐलान किये है।तभी से भाजपा बौखला गयी और सपा मुखिया पर दबाव डालने के लिए तरह. तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहां जात.पात को भाजपा बढा़वा दे रही है। अगडा़ . पिछ़डा, जात. धर्म मजहब के नाम पर लोगों को बाट रही है। कहा कि सपा सामाजिक न्याय यात्रा के माध्यम से जन . जन को समझा कर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने का काम करेगी। भाजपा बहकाकर वोट लेना चाहती। सवर्णों के आरक्षण के सवाल पर बोले कि जिसकी जितनी संख्या है उसको उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए। जौनपुर व मछलीशहर संसदीय क्षेत्र मे उम्मीदवारी के सवाल पर बोले कि राष्ट्रीय नेतृत्व का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा। इस अवसर डा. अवधनाथपाल पूर्व जिलाध्यक्ष, मोहन लाल यादव, कैलाश यादव पूर्व प्रमुख, राजेन्द्र यादव मड़ियाहूं विधानसभा अध्यक्ष, राजदेव पाल मछलीशहर विधानसभा अध्यक्ष, राकेश मौर्य, रमाशंकर यादव,डा. फौजदार यादव, विजयशंकर यादव प्रधान चड़ई, लुकमान खान आदि लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram