BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / यूपी के मुख्यमंत्री की गर्जना,पश्चिम बंगाल में बौद्धिकता पर अराजकता हावी, वक्त आ गया है कमल खिलने का

यूपी के मुख्यमंत्री की गर्जना,पश्चिम बंगाल में बौद्धिकता पर अराजकता हावी, वक्त आ गया है कमल खिलने का

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता के माद मे घुसकर खुली चुनौती देते हुए कहां कि बौद्धिकता पर अराजकता हावी है। पश्चिम बंगाल की धरती महान विभूतियों की है। कहां कि वक्त आ गया है बदलाव होगा भगवा लहरेगा।   पुरुलिया मे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है।
कहां कि डेढ़ साल पहले इसी बंगाल में शारदीय नवरात्रि की दुर्गापूजा और मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ देश में पड़ा था। ममता सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को मंजूरी दी थी और दूर्गापूजा के कार्य में रोक लगाने का काम किया था।
ममता सरकार पर हमला करते हुए कहां कि  ‘ममता ने कहा कि यूपी संभल नहीं रहा। मैं कहना चाहता हूं कि यूपी बहुत अच्छे ढंग से संभल रहा है, जिस दिन बीजेपी की सरकार बंगाल में आएगी टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर वैसे ही घूमेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बख्श दो, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे।’
सीएम योगी ने कहा, ‘जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था। आप सब जानते हैं कि ये बंगाल की ही धरती है जिसमें रामकृष्ण परमहंसजी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था। स्वामी विवेकानंदजी ने पूरी दुनिया के अंदर रहने वाले हिंदुओं को कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। यह भाव पैदा करने वाली धरती है। स्वामी विवेकानंदजी ने दुनिया के अंदर रहनेवाले भारतवासियों से कहा था कि अपने धर्म और संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करो। यह वही बंगाल की धरती है, जिसने इस देश को राष्ट्रगान गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के द्वारा दिया। राष्ट्रगान का वह गौरव इस धरती ने देश को दिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल की धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए क्योंकि बीजेपी के पूर्व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती की देन थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल के अंदर एक निर्मम, बर्बर, अलोकतांत्रिक, एक भ्रष्ट ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली टीएमसी सरकार के खिलाफ मोर्चा लिया, मैं इसके लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।’

कार्यक्रम में योगी ने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा दिया गया गरीबों के मकान का पैसा टीएमसी की सरकार और टीएमसी के गुंडे खा जाते हैं। यहां की सरकार भ्रष्ट है। आपने देखा होगा कि कैसे बंगाल के अंदर यहां की मुख्यमंत्री शारदा चिटफंड घोटाले के एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही है। जेडीसिंह’

About jaizindaram