BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / देश की राजनीति में हलचल,सपा सांसद मुलायम सिंह यादव की कामना मोदी फिर बने प्रधानमंत्री

देश की राजनीति में हलचल,सपा सांसद मुलायम सिंह यादव की कामना मोदी फिर बने प्रधानमंत्री

नई।दिल्ली। देश की राजनीति में तब हलचल मच गया जब समाजवादी
पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। मुलायम ने अपनी पार्टी और विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते हैं इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें।
संसद में नेता जी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर काम किया। यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं।’ नेता जी ने आगे कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं। मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें।’ इसपर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया। साथ ही अपने आखिरी संबोधन में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव का आभार जताया। मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेगे।ऐसी प्रबल संभावना बन रही है।ईश्वर ने प्रेरणा देकर मुलायम जी से कहलवा दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
बसपा से गठबंधन करके मोदी जी के विजय रथ को रोकना चाहते है।मुलायम जी के इस बयान से मोदी विरोधीओ को करारा झटका लग सकता है। सपा,बसपा गठबंधन कमजोर पड़ सकता है।

जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino