मछ्लीशहर। मड़ियाहूं नगर के ऊषा उपवन में भाजयुमो जिला कार्य समिति की बैठक हुई।जिसमें उपस्थित मोर्चा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिये गये।
मुख्य अतिथि युवामोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी शैलेंद्र मौर्या ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव काफी चुनौती भरा है। जिसका कारण है कि सभी देश की विरोधी ताकतें एकत्रित हो रही हैं। ऐसे में युवा मोर्चा की जिम्मेदारी कुछ अधिक ही बढ़ जाती है। कहां कि उत्तर प्रदेश में काशी से चुने गए सांसद पूरे देश का नेतृत्व कर रहे है, काशी आज प्रदेश में अग्रणी भूमिका में है और मछलीशहर भी लगातार अच्छा कार्य कर रहा है, प्रदेश अध्यक्ष का प्रवास मछलीशहर में हुआ था जो पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा था, इसलिए मछलीशहर की पूरी टीम को बधाई देता हूं, कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करता हूं कि हर परिस्थिति में साथ हूँ, उन्होंने निर्देश दिए कि युवामोर्चा हर मंडल स्तर पर कार्य समिति की बैठक करेगा और हर बूथ पर अपनी युवा मोर्चा की टीम को बनाना होगा। विशष्ट अतिथि के. के सिंह ने कहां कि युवाओं का जोश देख कर मन प्रफुल्लित हो गया, कभी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष था, आप सबके जोश को देख कर मुझे विश्वास हो गया, उत्तर प्रदेश के अधिकांश सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहां कि युवामोर्चा भाजपा की रीड़ है इसलिए इसे मजबूत करना भाजपा को मजबूत करना है। कहां कि जिले में युवामोर्चा को अधिक सक्रिय किया जाएगा। जिससे आगामी विधानसभा में जो भी चुनौती भाजपा पार्टी के सामने है उससे आसानी से निपटा जा सकें। उन्होंने कहां कि जिलेभर में उनकी टीम तैयार हो चुकी है और पूरी तरह से सक्रिय भी है। जो विधानसभा में अहम भूमिका का निर्वहन करेगी। कार्यक्रम का संचालन गौतम मिश्रा गोलू ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री भाजपा राजेन्द्र श्रीवास्तव, जिला महामंत्री भाजयुमो, पंकज पाठक, प्रिंस सिंह, अंकित, सतीश सिंह, अंकित मिश्रा, स्कन्द पटेल, आलोक सिंह, अभिनव सिंह, अनुज जायसवाल, शेर बहादुर मौर्या, विराट सिंह, नीलेश सिंह, सूरज मिश्रा, विकास पाल, रजनीश चौबे, देवेश मिश्रा, राहुल मोदनवाल, रमेश विश्वकर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
युवाओं ने ठाना है भाजपा की सरकार बनाना है देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाना है
Home / खबर विशेष / युवाओं ने ठाना है,यूपी में भाजपा की सरकार बनाना है देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाना है