रामनगर। जौनपुर। आदर्श इंटर कॉलेज इटाये के प्रांगण में समाजवादी पार्टी का पिछड़ा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल ने कहां कि भाजपा सरकार में पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहां कि पिछड़ी जाति के लोगों को एकजुट होकर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना है। केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली असंतोषजनक है। भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम आये दिन बढ़ रहा है, केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जानकी पाल ने कहा कि यादव व पाल दो सगे भाई है। बिरादरी के लोगों का सम्मान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हैं अन्य पार्टियां सिर्फ हम लोगों का शोषण करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव व संचालन सुरेंद्र प्रताप यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ अवधनाथ पाल, सुषमा पाल, महेंद्र पाल, काशीनाथ पाल, रत्नाकर चौबे, डॉ विनोद पाल, दीपचंद राम, अनिल यादव, शैलेंद्र सिंह पप्पू ,कमलेश यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, राहुल त्रिपाठी, सुमन यादव, रणधीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।