BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बहुसंख्यकों की चाहत मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने,भारत का अपना मिजाज

बहुसंख्यकों की चाहत मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने,भारत का अपना मिजाज

जौनपुर। भाजपा नेता हरीशचंद्र सिंह से सतगुरु दर्पण ने सवाल किया मोदी जी ही दोबारा प्रधानमंत्री क्यों बने।उन्होंने जबाब में कहां कि देश
के प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश से गरीबी मिटाने का जो वंदनीय प्रयास किया है उसका लाभ हकदार को मिला।उज्वला योजना के माध्यम से गरीब तपके के लोगों को गैस कनेक्शन मिला। आवास बने।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बने। फ्री विद्युत कनेक्शन मिला। स्वास्थ्य,शिक्षा,रंछा,सडक,पानी,बिजली जैसे तमाम
छेत्रो में मानव हित का मोदी जी ने काम किया।
। देश में बदलाव है।
सोच बदला है।भारत का विश्व के मानस पटल पर एक अलग पहचान बना है। देश का माली हालत बेहतर हुआ है। सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत भाजपा परिवार से देश के अमूमन लोग जुड़ चुके हैं। राष्ट्र और राष्ट्रीयता को लोग बखूबी समझ रहे है। देश के बहुसंख्यकों की चाहत मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की है।वर्तमान में लोगों की ऐसी आवाज निकल रही है। सवाल,विरोधी पार्टी भाजपा पर तरह,तरह के तंज कसती है। जबाब यह उनका स्वभाव है।
जिसे बदला नहीं जा सकता। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino