BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस रहेगी तत्पर, अपराधियों पर कसा जायेगा शिकंजा

शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस रहेगी तत्पर, अपराधियों पर कसा जायेगा शिकंजा

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी शुक्रवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कच्छ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा है कि यह ऐतिहासिक जनपद है यहां की कानून व्यवस्था दुरूस्त हो इसके लिए पब्लिक, पुलिस और पत्रकार कभी भी सूचना, समस्या और सुझाव दे सकते हैं। अपराधियों पर शिकन्जा कसा जायेगा और प्रशासन की मंशा के अनुरूप काम किया जायेगा। किसी भी वादी को असंतुष्ट नहीं किया जाएगा उसकी समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। जब उसकी समस्या का हल निकल जाएगा तो मैं खुद उसे फोन करके उसका फीडबैक लूंगा। उन्होंने भू-माफिया के सवाल पर कहा कि अवैध कब्जे के मामले में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम काम करेगी और मौके पर लेखपाल ही सही गलत का निर्धारण करेगा। पुलिस शान्ति व्यवस्था के लिए तत्पर रहेगी।

इसके अलावा हमने प्रमुख स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के महत्वपूर्ण नम्बर लिखवा दिया है ताकि आम आदमी को जरूरत पड़ने पर इधर उधर ढ़ूढना न पड़े। शहर में जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि जाम जब लगना शुरू होगा तभी हमारे मातहत उसे समाप्त कराने में जुट जाएंगे क्योंकि जब लंबा जाम लग जाता है तो उसमें वक्त लगता है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाकर निगरानी की जाएगी। उन्होने कहा कि होटलों की तर्ज पर थानों में महिला रिशेप्शनिस्ट तैनात की जायेगी जो थानों में आने वालों के साथ विनम्रता का व्यवहार करते हुए उनकी समस्या को सुनेगी और उसके निस्तारण की कार्यवाही की पहल करेगी।

About jaizindaram