पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर जनपद के समस्त थानों में पुलिस कर्मियों का हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
जौनपुर। श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले अभियानों एवं कार्यवाहियों से इतर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी की चिन्ता एवं थकान से मुक्त करने एवं उनका मनोबल बनाये रखने के दृष्टिगत माह में 01 दिवस उनका जन्मदिन सम्बन्धित थानों में मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अपने घर-परिवार से दूर रहकर आम जन की सुरक्षा एवं सहयोग की भावना के साथ कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उच्च मनोबल बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जन्मदिन पड़ता है, उनका अगले माह की 22 तारीख को सम्बन्धित थानों पर जन्मदिन मनाया जायेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारी केक मंगवाकर सायंकाल जन्मदिन वाले कर्मियों सहित थाने पर उपस्थित समस्त कर्मियों के साथ जन्मदिन मनायेंगे। थाना प्रभारी सम्बन्धित थाने के मेस में भी पुलिस कर्मियों के लिये विशेष व्यंजन बनवाएंगे तथा साथ में बैठकर भोजन भी करेंगे।
महोदय के उक्त आदेश के क्रम में कल दिनांक 22-02-2019 को जनपद के समस्त थानों पर सायंकाल 07.00 बजे से 09.00 बजे के मध्य सम्बन्धित अधिकारी /कर्मचारीगण का जन्मदिन मनाया गया। उक्त अवसर पर थाना प्रभारियों द्वारा केक मंगाकर काटा गया एवं थाने पर मौजूद समस्त कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया। थाना कोतवाली में किये गये आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना मछलीशहर में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने प्रतिभाग किया। उक्त अवसर पर थानों के मेस में विशिष्ट व्यंजन बनाये गये।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा बताया गया कि ड्यूटी एवं विभिन्न प्रकार की अन्य परेशानियों के कारण पुलिसकर्मियों में मानसिक अवसाद एवं थकान उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण वे अपना कार्य बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से उनके मानसिक अवसाद को कम किया जा सकेगा एवं वे अपने कार्य को पूरे मनोयोग के साथ बेहतर तरीके से करते हुये अच्छे परिणाम दे सकेंगे। महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिवेश में पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण एवं जोखिम भरा है, जिसके लिये पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं सतर्क रहना अतिआवश्यक है, जिसके लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कराये जाने की आवश्यकता है।
जेडी सिंह