BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / व्यवहार उच्च कोटि का रंखे अधिकारी,कर्मचारी,मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार पर होगी कार्यवाही

व्यवहार उच्च कोटि का रंखे अधिकारी,कर्मचारी,मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार पर होगी कार्यवाही

जौनपुर ।प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि
दिनांक 24.02.2019 को पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा / सैनिक सम्मेलन की बैठक की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर दिशानिर्देश दिये गयेः-

1.

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद के बनरेवुल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्र तथा मतदेय स्थलों का भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

2. जनपदीय एवं ब्राह्य जनपदीय टॉप-10 पॉच साला एवं दस साला सक्रिय अपराधियों की समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

4.रोस्टरानुसार बीट सिस्टम को लागू कर नवागुंतक आरक्षियों के साथ बीट चौपाल आयोजित कर उन्हें बीट सम्बन्धी जानकारी करायी जाये।

5.
सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को “एक कर्मचारी-एक अपराधी“ के सम्बन्ध में रोस्टर तैयार कर अपराधियों पर काम कराने हेतु निर्देशित किया गया।

6.
थानों पर अपराध एवं अपराधियों पर काम करने वाले सक्रिय उपनिरीक्षक/आरक्षियों में से प्रतिदिन एक उपनिरीक्षक तथा एक आरक्षी को जनपदीय स्वाट टीम के साथ काम करने हेतु निर्देशित
किया गया है।

7.
डकैती, चोरी, नकबजनी, लूट आदि की घटनाओं का अनावरण तथा रोकथाम हेतु अपराधियों का सत्यापन व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

8. अवैध शस्त्र/शस्त्र फैक्टरी, अवैध शराब का क्रय-विक्रय/निर्माण व जुआ/सट्टा आदि पर शतप्रतिशत रोक लगाये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि उनके थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई गतिविधि ना होने पायें। किसी भी प्रकार की शिथिलता या अवैध कार्यो के होना पाये जाने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

9. लूट/डकैती, हत्या के मामलों में विशेष सर्तकता बरतने व ऐसे मामलों में बीट आरक्षियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें सभी थानाध्यक्षों द्वारा गाइड करने हेतु का निर्देशित किया गया है तथा बीट व्यवस्था को अध्यावधिक किया जाये।

10.अवैध शराब भट्टी तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्र में गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाये। अपराधियों के विरुद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही की जाये जिससे जनता में पुलिस की छवि अच्छी बने।

11.
लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा वॉछित/वारण्टी अपराधियों की शीघ्र
गिरफ्तारी की जाये।

12.
सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना व्यवहार उच्चकोटि का रखें। नियमानुसार वर्दी धारण करें।
मीडियाकर्मियों से सौम्यता एंव शालीनता से बात की जाये। दुर्व्यवहार की शिकायत पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

गोष्ठी के अन्त में सभी राजपत्रित अधिकारियों से अपना पर्यवेक्षण सुदृढ रखते हुये उक्त बिन्दुओं पर अधीनस्थों द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरन्तर अनुश्रवण कर वॉछित कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने की अपील की गयी। जेडी सिंह

About jaizindaram