मुंबई। प्रताप फ़ाउन्डेशन द्वारा होली मिलन समारोह व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आगामी 20मार्च 2019 को सायं 5बजे से 10बजे रात्री तक स्थान, वर्धमान फेन्टसी मैदान,शिवार गार्डन मीरारोड ठाणे में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा ह्रदयसम्राट युवासेना प्रमुख श्रीमान आदित्य ठाकरे साहब, महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट व ठाणे के पालक मंत्री श्रीमान एकनाथ शिंदे साहब, ख़ासदार श्रीमान राजन विचारे साहब व आमदार श्रीमान प्रताप सरनाईक साहब ,आमदार नरेंद्र मेहता जी, महापौर डिम्पल मेहता जी ,पुर्व आमदार गिल्बर्ट मैंडोसा जी,पुर्व आमदार मुज़फ़्फ़र हुशैंन, पुर्व महापौर गीता जैन जी ,ज़िला प्रमुख प्रभाकर मात्रे जी , युवाशेना सचिव पुर्वेश सरनाईक जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे : रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति सुरसंग्राम विजेता मोहन राठौड़ ,गुंजन सिंह, अनिल जायसवाल राधा मौर्या, भैयालाल पाल जी सहित अन्य कलाकार करेंगे।प्रताप फांउडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी है।