प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में पहुँचे, संजय राउत,उत्तर भारतीयों के जनसैलाब को देख हुए गदगद
ठाणे। मुम्बई।देश भर में रामनमवी के पावन पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। अगर बात मुम्बई की करे तो मुम्बई के मीरा रोड स्थित शिवार गार्डन में प्रताप फाउंडेशन द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मीरा रोड के स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। भीड़ का आलम और जुनून इस कदर था की जितनी भीड़ मैदान के अंदर थी उसके कहीं ज्यादा भीड़ का जन सैलाब सड़को पर और बाहर नजर आया । कार्यक्रम में शिवशेना के दिग्गज नेता आमदार प्रताप सरनाईक,ने अपने संबोधन में कहा कि प्रताप फाउंडेशन के चैयरमेन विक्रम प्रताप सिंह ने उत्तर भारतीयों और मुम्बई वालो के बीच के दूरी को कम किया है।कार्यकम में पहुंचे सभी उत्तर भारतीयों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का प्रताप फॉउंडेशन के चैयरमेन विक्रम प्रताप सिंह,आमदार प्रताप सरनाईक और पूर्वेश सरनाईक ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों और समाज मे अच्छा योगदान देने वाले लोगो को संजय राउत के हाथों सम्मनित किया गया। संजय राउत ने पत्रकारों सेे वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर भारतीयों का सम्मान से कोई खिलवाड़ नही कर सकता नाही उनके अधिकारों का कभी हनन किया जाएगा।साथ ही मुम्बई में उत्तरभारतीय के लिए उत्तरभारतीय भवन का जल्द निर्माण किया जाएगा।जेडी सिंह