मुबंई। भारत के यशस्वी गृह मंत्री राजनाथ सिंह का शिवार गार्डन मीरा रोड के ओपन थिएटर में भव्य स्वागत किया गया। तलवार भेट किया गया। श्री सिंह ने लोकप्रिय उम्मीदवार राजन विचारे को ठाणे लोकसभा से दूसरी बार जिताने की अपील की। इस अवसर पर ठाणे के पालक मंत्री श्री एकनाथ शिंदे,प्रताप सरनाईक , विधायक नरेन्द्र मेहता ,महापौर डिम्पल मेहता , हेमंत मात्रे ,प्रभाकर मात्रे , अरुण क़दम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रताप फ़ाउंडेशन के सभी कार्यकरताओ ने अल्प समय मे अथक मेहनत कर के सभा को सफल बनाया। प्रताप फांउडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने आये हुए आगन्तुकों के प्रति ह्रदय से आभार जताया। जेडी सिंह
Home / खबर विशेष / गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ठाणे में जोरदार स्वागत, उम्मीदवार राजन विचारे को भारी मतों से जीताने की अपील
About jaizindaram
Related Articles
सेवानिवृत्ति हुए पीआरडी के जवान एला चन्द व जवाहरलाल,रामनगर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
21 hours ago