जौनपुर। शाहगंज विधानसभा के जमुनिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सपा,बसपा,कांग्रेस पर कई तीर छोड़े।वैचारिक भाव में उन्होंने कहां कि जो ये पार्टीया नहीं कर सकी भाजपा ने कर दिखाया।उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं है।जो कानून को हाथ में लेगा वह जेल जायेगा या तो रामनाम सत्य होगा। सबकी तमन्ना है मोदी जी की सरकार फिर बने और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनकर भारत देश के गौरव को आगे बढ़ाये।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक दिन भी अपने लिए नहीं लिया।सिर्फ गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगे रहे।कहां कि जौनपुर की तीन चीजें प्रसिद्ध रहीं हैं।इमीरती,इत्र,ईमानदारी,जौनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी केपी सिंह ईमानदारी के मिशाल है।भारी भीड़ देख मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गदगद दिखें।उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील किया कि कमल खिलाओ और केपी सिंह को जीतावो।जेडी सिंह
Home / खबर विशेष / कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं,जेल होगा या रामनाम सत्य,ईमानदारी के मिशाल है केपी सिंह,योगी आदित्य नाथ
About jaizindaram
Related Articles
सेवानिवृत्ति हुए पीआरडी के जवान एला चन्द व जवाहरलाल,रामनगर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
21 hours ago