जौनपुर। अब चुनाव बिल्कुल नजदीक है। मतदान करने का मुड़ लोग बना रहे है।ऐसे में प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे है।चुनाव में जीत हो। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के बसनी बाजार बाग़ में महागठबंधन के प्रत्याशी टी .राम,पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल,.पूर्व सांसद .तूफानी सरोज,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी.बाबू लाल पटेल के साथ नुक्कड़ बैठक हुुई। जिसमें चुुनाव से संबंधित चर्चा रही। सीट पर गठबंधन की पकड़ बनी रहे और मतदाताओं का रुझान इधर बने जिस पर चर्चा हुई। बैठक मे रामबालक पटेल
पूर्व प्रमुख,मुन्ना पटेल प्रधान, मनोज यादव,मो.अकरम ,जियायुल्लाह .मालती पटेल प्रधान आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 