दिनांक – 30.06.2019
थाना जफराबाद अन्तर्गत लड़की के साथ मारपीट करने व अश्लील हरकत वाले दोनों नामजद अभियुक्त गिरफ्तार–
प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि दिनांक 29 जून 2019 की शाम नाबालिक लड़की के साथ मारपीट करने व अश्लील हरकत करने की घटना के सम्बन्ध में पीडिता के परिजन की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 173/19 धारा 376/511/323/504 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त मुकदमें में नामजद दोनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तरी हेतु टीम का गठन कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशन के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में टीम द्वारा तत्परता पूर्वक शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए घटना में नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- हृदय निषाद उर्फ छठ्ठू पुत्र कैलाष निषाद नि0मोथहाँ थाना जफराबाद जौनपुर।
- संदीप निषाद उर्फ कल्लू पुत्र गोमती नि0मोथहाँ थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- 1. श्री मधुप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद जौनपुर ।
- उ०नि० चंद्रिका प्रसाद शर्मा थाना जफराबाद जौनपुर ।
- का० अंकित कुमार थाना जफाराबाद जौनपुर ।
- का० सरविंद्र कुमार थाना जफराबाद जौनपुर।