BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पुण्य तिथि पर याद किये गये राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजेश कुमार सिंह,जरुरत मंदों में बांटे गये 751 पैकेट राशन सामग्री, एसडीएम व सीओ ने किया सराहना

पुण्य तिथि पर याद किये गये राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजेश कुमार सिंह,जरुरत मंदों में बांटे गये 751 पैकेट राशन सामग्री, एसडीएम व सीओ ने किया सराहना

जौनपुर। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी स्व.राजेश सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर आज हथेरा गांव में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।साथ ही जरुरत मंदों में  राशन पैकेट का वितरण किया गया।उपजिलाधिकरी कौशलेन्द्र मिश्र व सीओ विजय सिंह ने भी अपने हाथ से अन्न का दान किये।एसडीएम ने कहां कि  स्व. राजेश कुमार सिंह खेल जगत में जनपद और तहसील के गौरव थे। उनके पुण्य तिथि में आने का अवसर मिला। मै खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में जरुरत मंदों में राशन पैकेट वितरण कार्यक्रम अति सराहनीय है। सीओ ने कहां कि मै खिलाडी हूँ खिलाड़ी का सम्मान करता हूं। राहुल सिंह नेे बताया कि स्व.राजेश कुुुुमार सिंह 16 बार राष्ट्रीय कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व किये थे। दो बार जूनियर इंडिया कबड्डी का कैम्प किये थे।कहां कि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव रहे।उत्तर प्रदेश नेट बाल संघ के सचिव थे।सोनभद्र कबड्डी डिस्ट्रिक सचिव थे। कहां कि आज पिताजी हमारे बीच नहीं हैं जिसका  दुख है।लेेकिन आज कोरोना संकट काल में हथेरा,खरशीपुुर,   भवानीगंज,सहजनी,चकईपुर,दोदापुर,तिवरान,रसुलहा,पिपरिया,गौरीशंकर आदि गाावों के 751 जरुरत मंंद लोगों में  राशन पैकेेट का वितरण हुआ।दिल को सुकून मिला।पूज्य पिताजी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है। पुुुण्य तिथि अवसर पर प्रशासनिक अधिकारीयो,व अन्य गणमान जन कोअंगवस्त्रमं और स्मृति चिह्न भेट किया गया। इस अवसर पर प्रेम सागर सिंह,जय प्रकाश  सिंह,कामताा प्रसाद मिश्र,संतोष राय थानााधिकारी नेेवढिया, ईश्वर चन्द त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज जमालापुर,अरुण सिंह,विपिन सिंह, आशीष शुुुक्ला,गुड्डू तिवारी,आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino