BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार,सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर रहने में ही सबकी भलाई,सीओ

कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार,सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर रहने में ही सबकी भलाई,सीओ

जौनपुर।सीओ मड़ियाहू विजय सिंह ने कहां कि कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार है।यह समझें आपके सामने वाला कोरोना पाजटिव हो सकता है।तभी खुद से खुद की सुरक्षा हो सकती है।राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी स्व.राजेश कुमार सिंह हथेरा  के पुण्यतिथि अवसर पर बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी ने यह बात कहीं।उन्होंने कहां कि दो गज की सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर रहने  में ही सबकी भलाई है। दो पहिया वाहन पर कितने लोग बैठ के चल सकते हैं के सवाल पर बोले कि दो लोग।  तीन लोगों के बैठने पर कार्यवाही होगी।

About jaizindaram