जौनपुर। जिले के रामनगर विकास खण्ड के बुजुर्गा ग्राम पंचायत भवन के सामने मन्त्रोचार के बीच पहले वृक्ष की पूजा हुई इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। दिन वृहस्पतिवार तारीख 25जून2020 समय लगभग दो बजे के आस-पास माननीय जन और अधिकारी गण के हाथ में पौधे थे।एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ईश्वरीय आह्वान करके वृक्ष को देवता की संज्ञा देते हुए विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए वृक्ष की पूजा की।तदोपरान्त वृक्षारोपण किया गया।इन्द्र मेहरबान थे।आकाश से जल वर्षा हो रही थी।पांच गड्डे खोदे गये थे। प्रमुख अरविंद सिंह मखडू,खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार यादव,चन्द्रभान यादव प्रधान,अजय भारती जिला पंचायत सदस्य ने एक,एक पौधे लिये और ठीक पंचायत भवन के सामने खाली पड़ी जमीन मे वृक्षारोपण किये। इधर बोधीपुर ग्राम पंचायत स्तिथ लंका के डीह तालाब के भीटे पर जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह,दयाशंकर सिंह,अजय सिंह पप्पू, शिवशंकर सिंह प्रधान दोदापुर आदि लोग उपस्थित रहे। आम जीवन के खुशहाली के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है।पर्यावरण की शुद्धि के लिए आप भी वृक्षारोपण करें जिसमें आप का हित है।कोयल की कुहुक की मीठी आवाज सुनने के लिए वृक्ष लगाये। जेडी सिंह