BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बसुही नदी पर नया पुल बनने का आया समय,मौतों के थमने की संभावना

बसुही नदी पर नया पुल बनने का आया समय,मौतों के थमने की संभावना

मड़ियाहू। जौनपुर।  जमालापुर वसुई नदी पर पुल बन जाने से मौतों का सिलसिला थम जायेगा और यातायात में राहगीरों को सुविधा मिलेगी। दरअसल यह पुल प्राचीन है।जर्जर हो चुका है।बहुत सकरा है कभी कभार वाहन चालकों की गलती से भयंकर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।हालांकि वर्तमान समय में मड़ियाहू तहसील प्रशासन की मुस्तैदी बराबर रात,दिन बनी है।दो होमगार्ड के जवान पुल के पास स्थित व्रम्ह बाबा मन्दिर पर सदैव उपस्थित रहते है और पुल पर जाम न लग सकें, इसका ख्याल रखते हैं। पुल बनना तय है। बिलम्ब चाहें जितना हो जाय।ब्रम्ह बाबा के पुजारी रामजीत बाबा ने बताया कि पिछले महीने साहब लोग आये थे। पुल के आस,पास मुआयना किये और ड्रोन कमैरे से पुल की तस्वीर भी लिये। बाबा को पुल बनने की खुशी है तो ब्रम्ह बाबा का स्थान टूटने का डर भी सता रहा है। कह रहे थें कि साहब लोग इधर ही नाप,जोख किये है।कहीं ब्रम्ह बाबा का स्थान टूट न जाय। बोले कि पुल बन जाने से यातायात सुगम होगा और सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों का सिलसिला थम जायेगा।एक घटना का जिक्र किये जिसमें बताये कि सन 2019 में पुल के पास ही ट्रक और जीप की आमने सामने भिडन्त में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी।जिसमें ट्रक का अवशेष अभी भी नदी में पड़ा है।कहां कि पुल के पास सड़क दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौते हुई है।स्थानीय विधायिका डा. लीना तिवारी ने कहां कि लुम्बिनी दुद्धी मार्ग स्थित जमालापुर, सीर के पास बसुही नदी पर पुल बनने का समय आ गया है। जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को पुल निर्माण के लिए  पत्र लिखा गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने  नया पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान किया है। अब समय आ गया है बसुही नदी पर जल्द से जल्द पुल बनेगा।लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। जेडी सिंह

About jaizindaram