BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / कोरोना काल:: वित्तविहीन शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारीओ को राजकीय सहायता दिलाने में जुटी मड़ियाहू विधायिका

कोरोना काल:: वित्तविहीन शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारीओ को राजकीय सहायता दिलाने में जुटी मड़ियाहू विधायिका

जौनपुर। कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। काफी संख्या में लोग ठीक भी हुए है।सवाल यह है बीमारी जड़ से कब खत्म होगी।संक्रमण पर पूरी तरह से विराम कब लगेगा।देश ,दुनिया में इस महामारी ने जनजीवन को अस्त,व्यस्त कर दिया है।भारत सरकार और राज्य की सरकारें राहत और बचाव कार्य में जुटी है।नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता है।ऐसे में बहुतों को रोटी नसीब है।सरकार की मेहरबानी है।ऐसे भी बहुत है जो कोरोना काल के दरम्यान जटिल समस्या के दौर से गुजर रहे है।जिन पर सरकार के मेहरबानी की जरुरत है।उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपद सह   संयोजक आर,के सिंह,प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश,जिला संयोजक सुधाकर सिंह,नरसिंह बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने 13,7,2020 को मड़ियाहू की विधायिका डा.लीना तिवारी को मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए एक पत्रक दिये। जिसमें सभी प्रकार के निजी संस्थाओं,वित्तविहीन माध्यमिक,उर्दू मदरसों,तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों,बेसिक,संस्कृत तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में कार्य कर रहे  शिक्षक एवं कर्मचारियों के दयनीय दशा का जिक्र है और मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है।कोरोना काल में संकट के समय सरकार को भी इन पर ध्यान देने की जरूरत है।विधायिका ने पत्र को मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को देने की बात कहीं।साथ ही बोली कि हरसंभव कोशिश होगी शिक्षक और कर्मचारीओ को राजकीय सहायता प्राप्त हो। उन्होंने कहां कि कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है।काफी संख्या में लोग ठीक हुए है। सावधानी बहुत जरूरी है। दो गज की दूरी,मास्क लगाना,हाथ को साबुन से धुलना,अनावश्यक घर से बाहर न निकलना,इन सब बातों पर ध्यान रख कोरोना को हराया जा सकता है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino