सतगुरु।धाम।जौनपुर।भारत देश के लोगों के लिए आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती है कोरोना महामारी से बचना और अपना गुजर,वशर करना।मुश्किल दौर है।बाबजूद भारतीयों के जोश में वह दम, खम है विपत्ति को झेलते हुए,रौंदते हुए आगें बढ़ रहें है।15अगस्त दिन शनिवार 2020 को आजादी के जश्न में कोरोना महामारी का असर रहा है।झण्डा वंदन शान से हुआ।लेकिन राष्ट्र के गौरव नन्हे, मुन्ने बच्चो की आवाज नहीं सुनाई दी।प्रभात फेरिया नहीं निकलीं।भारत की आजादी में अमर सेनानियों के योगदान को नमन किया गया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया और कहां कि आजादी के अमर शहीदों को नमन है।जिनकी तपस्या और बलिदान की वजह से भारत को गुलामी से आजादी मिली।उन्होंने कहा कि देश के लोगों में उत्सुकता है कुछ जानने कि वह भी समय आ गया है।कोरोना की तीन वैक्सीन पर भारतीय वैज्ञानिक रिषि, मुनि की तरह तपस्या कर रहे है।हरी झंडी मिलते ही वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जायेगा।साथ ही जन,जन तक फौरी,तौर पर पहुंचाने का भी इन्तजाम किया जा रहा है।भारत वासियों को दूसरी आजादी का इन्तजार है।पहली आजादी का जंग अग्रेंजो से लड़ी गयी।जिसमें वीरता पूर्वक अमर शहीदों ने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलायी।दूसरी आजादी के लिए कोरोना से जंग जारी है। कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। तब दूसरी आजादी होगी। आज कोरोना से जंग हर भारतीय लड़ रहा है। कोरोना वायरस का खात्मा होगा और शून्य की स्थिति आयेगी, तब हम सभी चैन की सांस ले सकेंगे और आजादी से घूम सकेंग। भारत के लोगों को दूसरी आजादी का इन्तजार है। जेडी सिंह मड़ियाहू जौनपुर