BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त बने भारत, ऐसी होनी चाहिए सबकी सोच, जात -पात,उच-नीच,भेदभाव की नहीं करनी चाहिए राजनीति

अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त बने भारत, ऐसी होनी चाहिए सबकी सोच, जात -पात,उच-नीच,भेदभाव की नहीं करनी चाहिए राजनीति

सतगुरु धाम।जौनपुर। गलत व्यक्ति का आज लोग सहयोग कर रहे है।अच्छे व्यक्ति को परेशान किया जाता है।ईमानदारी न के बराबर है।  झूठ, फरेब का बोलबाला है।भ्रष्टाचार चरम पर है।जिसमें तरह,तरह के भ्रष्टाचार है। उत्तर, प्रदेश में चाहे जिसकी सरकार है इसके पहले जिसकी,जिसकी रही।

भ्रष्टाचार रहा है,आराजकता रहा है,गुण्डागर्दी रही है। कमोबेश इसे थामने की सभी ने कोशिश की। राजनीति में अपराध हावी है।राजनैतिक दल अपराधियों को टिकट देते है फिर चुनाव जीतकर वे माननीय हो जाते है।कोई ऐसा दल नहीं है जिसमें अपराधी न हो।जब माननीय ही जो कि जनता के मार्ग दर्शक है अत्याचारी,अनाचारी,पापाचारी होगे तो सभ्य समाज की स्थापना कैसे होगी। सत्ता सुख के लिए राजनीति करने वाले लोग किस स्तर तक उतर जायेंगे,क्या कह देगें,क्या कर देंगे कुछ कहां नहीं जा सकता है।कोरोना काल में मानवता वादी सोच ने जन्म लिया। दिल खोलकर हर दल ने उत्तर प्रदेश  सरकार का साथ दिया, साथ ही बेसहारो,असहायो,निराश्रितो के सहयोग को सभी आगे आये। कोई राजनैतिक दल खराब नहीं होता,सबकी सोच जनसेवा की होती है। होता यह कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लोग राजनीति करते है, सबसे पहले तो हर दल को गम्भीरता से विचार करके अपराधियों को टिकट नहीं देना चाहिए।आपसी,भाईचारा,सौहार्द,  कायम रहे,आपसी सद्भभावना बना रहे,ऐसा सभी राजनैतिक दलों का प्रयास होना चाहिए। अपराधमुक्त,भष्ट्राचार मुक्त, भारत बने ऐसी सबकी सोच होनी चाहिए।जात,पात,भेद-भाव, उच ,नीच की राजनीति नहीं करनी चााहिए।जेडी सिंह

About jaizindaram