*कोरोना वारियर्स फ़ोटोग्राफ़रों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया सम्मानित*
*फ़ोटोग्राफ़रों ने अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें यादगार बना दिया–डा.क्षितिज शर्मा*
जौनपुर लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर,सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए फोटोग्राफर सम्मान समारोह स्थान कुमुद मदर चाइल्ड नर्सिंग होम के ऊपर सभागार ताड़तला में आयोजित किया गया। जिससे कोविड-19 में अपनी जान की परवाह किए बगैर समाचार पत्रों के लिए फोटो खींचने वालों प्रेस फोटोग्राफरों आशीष श्रीवास्तव,अजीत चक्रवर्ती,अनुप कुमार,संजय चौरसिया,विनोद विश्वकर्मा,रवि रंजन श्रीवास्तव,बृजेश कुमार विश्वकर्मा को माल्यार्पण कर प्रशस्ति– पत्र. बैग व पी पी ई किट देकर सम्मानित किया गया। तथा जनपद के प्रथम फोटो ग्राफर परिवार सिंह स्टूडियो से धीरज सिंह व वरिष्ठ फोटो ग्राफर बादल चक्रवर्ती को प्रशस्ति–पत्र,बैग व पी पी ई किट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि फोटो दर्पण होती हैं,और विभिन्न घटनाओं व वस्तुओं की फ़ोटो कवर कर समाचार पत्रों के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत कर फोटोग्राफर बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं।
इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि किसी भी पल को अगर अमर करना हो तो उसे तस्वीरों में कैद कर लो। तस्वीरें किसी के प्रति आपकी भावनाओं का भी हाल बताती है। फोटोग्राफी का जनजीवन में बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन फोटोग्राफरों का है जिन्होंने अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें यादगार बना दिया। फोटोग्राफी भी इन्सान के लिए अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करने का एक ज़रिया है। और कोविड-19 में जौनपुर के फ़ोटोग्राफ़रों ने बेमिसाल कार्य किया। आज लायन्स क्लब जौनपुर मेन इन्हें सम्मानित कर स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने कहा कि 1839 में सबसे पहले फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेकस और मेंडे डाग्युरे ने फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था। ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोट ने नेगेटिव–पॉजीटिव प्रोसेस ढूंढ लिया था। 1834 में टेल बॉट ने लाइट सेंसेटिव पेपर का आविष्कार कर दिया था,जिससे खींचे चित्र को स्थायी रूप में रखने की सुविधा मिली थी। फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो ने 7 जनवरी 1839 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए एक रिपोर्ट तैयार की। फ्रांस सरकार ने यह प्रोसेस रिपोर्ट खरीदकर उसे आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को फ्री में घोषित कर दिया था। यही कारण है कि हरसाल 19अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आभार सचिव अनिल गुप्ता ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता,ज़ोन चेयरमैन राम कुमार साहू,सोमेश्वर केसरवानी,अनिल वर्मा, शत्रुघन मौर्य,पीआरओ अश्वनी बैंकर,सुरेश चन्द्र गुप्ता,परमजीत सिंह,रविन्द्र कालरा,अशोक मौर्य,महेंद्रनाथ सेठ आदि लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह