रामनगर। जौनपुर। विकासखंड रामनगर के सभागार में शुक्रवार 21अगस्त 2020 को क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, की गहमा-गहमी के बीच सदन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा हुई और आगे के विकास कार्यों पर रणनीति बनी। साथ ही माननीय सदस्यों ने अपने, अपने छेत्रो के समस्या संबंधी सुझाव सदन के सामने रंखा। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह ने किया। संचालन चन्द्रभान यादव ने किया। बैठक में पुरानी कार्यवाही को पढ़कर सुनाई गई तथा उसकी पुष्टि की गई तथा बारी बारी से आए हुए सभी विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की शासन के आदेशानुसार कराए गए कार्यों की समीक्षा व आगे की प्रक्रिया के विषय में बताया। जिसमें पेयजल से कोई भी कर्मचारी नहीं आया था। कृषि विभाग से कर्मचारी उपस्थित थे। खंड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विकासखंड रामनगर में 40 ग्राम पंचायते ऐसी हैं जिसमें आज तक पंचायत भवन नहीं बन पाया है। उन गांव सभाओं में पंचायत भवन निर्माण शुरू हो गया है तथा 20787 मनरेगा जॉब कार्ड बना है, 7500 नया जॉब कार्ड बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास 89 का लक्ष्य मिला था, जिसमें 88 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो चुका है, एक प्रधानमंत्री आवास अधूरा है जिसका कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री आवास 381 का लक्ष्य मिला है। 2011 गणना में जो पात्र छूट गए थे जांच कराकर उनकी भी सूची शासन को भेज दिया गया है। 7400 लोगों को अपलोड करके आवास की मांग की गई है। जो पात्र छूट गए हैं आप लाइन से आवास के लिए मांग कर सकते हैं। पशु विभाग से आए हुए डॉक्टर ने बताया कि पशुओं के लिए भी बीमा योजना शासन द्वारा चलाया जा रहा है इच्छुक किसान अपने गाय भैंस पशुओं का बीमा करा सकते हैं। जिसमें गाय की कीमत 40000, भैंस की कीमत 60,000 रखा गया है, 75% प्रीमियम सरकार दे रही है, 25% किसान को प्रीमियम देना है, सदन में क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश सिंह ने आए हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी से पूछा कि क्या वनेवरा व दोदापुर का ट्यूबेल चालू है या बंद है। जिस पर आए हुए कर्मचारी ने बताया कि ट्यूबेल चालू है। जबकि ट्यूबेल बंद है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यो, व ग्राम प्रधानों, का भत्ता सीधे खाते में भेज दिया जाएगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव ने कहा कि सदन में हर विभाग के अधिकारियों की उपस्थित होना अति आवश्यक है। जिस बात का लोगों ने स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं के साथ एक समान व्यवहार किया जाय। जिस पर खंड विकास अधिकारी कहा कि किसी भी गांव सभा के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा विकास के कार्यों में कोई भी प्रधान मुझे दोषी नहीं ठहरा सकता। मैं एक समान सभी ग्राम सभाओं के विकास का पछधर हूँ। अंत में ब्लाक प्रमुख ने सदन की कार्यवाही पर जोर देकर कहा कि जो भी क्षेत्र पंचायत सदस्य आए हैं ग्राम प्रधान आए है, अपने ,अपने गांव की सूची बनाकर कार्यवाही जमा कर दें, ताकि विकास में शिथिलता न हो, एक समान हर गांव में विकास किया जाएगा, अंत में ब्लाक प्रमुख ने धन्यवाद देकर सदन के बैठक को समाप्त करने की घोषणा किया। इस अवसर पर दया सिंह प्रधान पति, भटवार, शिव शंकर सिंह प्रधान, बाबा पांडे, रमेश चंद्र कनौजिया, रमाकांत पांडे, कन्हैया लाल पांडे, बिल्लू पटेल के अलावा तमाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
Home / खबर विशेष / सदन की बैठक में प्रत्येक ग्राम सभा का एक समान विकास पर जोर,खण्ड विकास अधिकारी ने विकास कार्यों का किया उल्लेख