जौनपुर। जिले के नेवढिया थाने की पुलिस बढ़ते कोराना संक्रमण को रोकने के लिये सक्रिय नजर आ रहीं है।थाना प्रभारी संतोष राय भ्रमण कर आम जनमानस के हित के बाबत कोरोना महामारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करिये का भावनात्मक अपील जनता जनार्दन के बीच कर रहे है। मास्क लगा के रंखे,दो गज की दूरी पर रहे, सेनिटाइजर का उपयोग करिये।बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिये।खुद सुरक्षित रहिये और दूसरे की सुरक्षा का भी ख्याल रखिये।इन्हीं सब बातों को हाल ही के दिनों में इटाए बाजार में पुलिस की गाड़ी में बैठकर उदघोषित कर रहे थें।यह भी कह रहे थे अपने,अपने धर्मानुसार पूजा,पाठ अनुष्ठान करिये।लेकिन अपने, अपने घरों में। बोले कि चौराहे,तिराहे पर कोई भी किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन के बाबत पंडाल न लगायें।स्व,आम,राज्य,देश हित में सरकार के निर्देशों का पालन करिये। सजगता है तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। आप सजग है तो कोरोना की हार है। जेडी सिंह