जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के नोकरा ग्राम सभा की जागरूक जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया है।फलस्वरुप सोमवार को लोकपाल वाराणसी ओम प्रकाश चौबे विकास कार्यों मे धांधली की जांच करने गांव पहुंचे।अमर उजाला मे छपी खबर के अनुसार उन्होंने नाली,खडन्जा,आवास की जांच की।इसके बाद ग्राम प्रधान सुनीता देवी और सचिव को गांव में कराये गये सभी कार्यों की पत्रवाली जल्द, से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गांव के विकास में धांधली दिख रहा है। पूरी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।