BREAKING NEWS
Home / धर्म-कर्म / हथेरा मिश्रान में श्री मद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ व श्री गया यात्रा का आयोजन

हथेरा मिश्रान में श्री मद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ व श्री गया यात्रा का आयोजन

रामपुर।जौनपुर। हथेरा ग्राम सभा में श्री मद् भागवत महापुराण   सप्ताह ज्ञान यज्ञ व श्री गया यात्रा का आयोजन किया गया है।प्रदीप कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि इस गांव के मिश्रान मोहल्ले में कामता प्रसाद मिश्र पूर्व प्रधानाध्यापक जू• हा•भवानी गंज के यहां 26 दिसम्बर 2020 से कार्यक्रम शुरू है।जो 4 सितम्बर 2020 तक चलेगा।पंडित राधेश्याम मिश्र जी के श्री मुख से भागवत कथा प्रारम्भ है। जेडी सिंह

About jaizindaram