सतगुरु धाम। जौनपुर। कोरोना महामारी विश्वव्यापी है।दुनिया के लोग वायरस संक्रमण रोकने का भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन अभी तक बात बन नहीं पायी है कि इसे शून्य पर लाया जा सके। वैक्सीन आने की संभावना की ओर लोग आशान्वित है।भारत सरकार जल्द से जल्द इस महामारी के जड़ को समाप्त करने के लिए जल्द ही वैक्सीन लाने की पूरी कोशिश में जुटी है।जिससे मानव हित की रंछा हो सकें। कोरोना का व्यवहार सबके साथ एक जैसा है। किसी प्रकार का कोई किसी के साथ भेदभाव नहीं है।कोरोना से संक्रमित कोई भी किसी भी समय हो सकता है।ऐतिहात ही इसका बचाव है।जब तक कोई कारगर वैक्सीन नहीं बन जाता। भारत मे भले ही संक्रमण तेजी से फैल रहा हो लेकिन ठीक होने वालों की रफ्तार तेज है। मृत्यु दर भी काफी कम है। कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सूझ,बूझ के साथ समय, समय पर जनमानस के कल्याणार्थ लिये गये निर्णयों,दिशा निर्देशों की वजह है कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।शक्तेशगढ,चुनार मिर्जापुर के पूज्य संत स्वामी अडगडानंद जी महाराज कोरोना से संक्रमित है। डाक्टर के जाचोपरान्त पता चला की महाराज जी की कोरोना रिपोर्ट पाजटिव है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामी जी का हालचाल दूरभाष से जाना। बातचीत का आडियो,वीडियो वायरल है। जिसे श्रद्धालु भक्त लाइक और शेयर कर रहे है। मोदी जी ने कहां कि स्वामी जी प्रणाम,इधर से गुरु महाराज ने कहां कि शुभ आशीर्वाद और कहे कि बहुत,बहुत मुसीबत झेल रहे है,मोदी जी ने कहां कि आप का आशीर्वाद है आगे अच्छा होगा। तबियत कैसी है,स्वामी जी ने कहां थोड़ा गड़बड़ है, बगल में खड़े महात्मा लोग बोले शरीर में दर्द है।मोदी जी ने पूछा कोरोना हुए कितना दिन हुआ।बताया गया तीन दिन।मोदी जी ने कहां कि शुरुआत के बाद 6,7,8 दिन थोड़ी तकलीफ होती है। कहां कि आक्सीजन लेबल क्या है,96,97 बताया गया। मोदी जी ने कहां कि संभल के रहिये, डाक्टर को बता देता हूँ,बस तबियत कैसी है इसलिए फोन किया था। स्वामी जी ने कहां कि बहुत अच्छी बात। शुभ आशीर्वाद,ओम। कोरोना महामारी के अन्त का समय आ गया है।सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि मुसीबत खत्म करने के लिए कभी-कभी संत विपदा अपने उपर लेते है। फिर एक ऐसा समय आता है कि बला धीरे-धीरे टल जाती है और जनजीवन फिर से अपने रौब में आ जाती है। भारत सरकार और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देश का पालन करें। दो गज की दूरी बना कर रंखे। मास्क का उपयोग करें। बहुत जरूरी है तभी घर से बाहर निकले।नहीं तो घर पर रहे।आत्म बल मजबूत रंखे,कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।