BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / जफराबाद विधायक का तूफानी दौरा,चार ग्राम सभाओं में चार मिनी सचिवालय का भूमि पूजन व शिलान्यास,कोरोना काल में सरकार के नेक कार्यों की सराहना

जफराबाद विधायक का तूफानी दौरा,चार ग्राम सभाओं में चार मिनी सचिवालय का भूमि पूजन व शिलान्यास,कोरोना काल में सरकार के नेक कार्यों की सराहना

रामनगर। जौनपुर।  जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को  स्थानीय विकासखंड के चार ग्राम सभाओं में चार पंचायत भवनों का भूमि पूजन वैदिक विधान से किया।  तदोपरान्त  पूजा, पाठ के बाद भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। जिसमें इटाए, सादुल्लापुर, पड़राव, तथा बशीरपुर शामिल है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पांडे ने पडराव ग्राम सभा में 5 ईटों को वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन कराया तत्पश्चात शिलान्यास का अंतरपट विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने खोलकर अनावरण किया। विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम रामनगर के खंड विकास अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह  के देखरेख में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन से सभी ग्राम वासियों को सुख का अनुभूत होगा तथा गांव के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में यूज किया जा सकेगा और लगभग तीन चार महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का मिलावटी नहीं किया जाएगा। शासन के अनुरूप ही बनाया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पांडे ने विस्तार पूर्वक पंचायत भवन के विषय में बताया। मुख्य अतिथि डॉ• हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शासन का मनसा है गांव के लोग ब्लॉक पर न दौड़े, यह पंचायत भवन मिनी ब्लॉक के रूप में काम करेगा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी में दो, दो महीने का राशन, किसान सम्मान निधि, विधवा, विकलांग पेंशन देने का काम किया तथा मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार मिला। इस महामारी में उत्तर प्रदेश सरकार ने जो भी किया है वह सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण सिंह पूर्व प्रधान ने किया। इस मौके पर ग्राम सचिव दिनेश राजभर  अपनी भूमिका निभाते हुए दिखे।  ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पत्नी रमेश चंद्र कनौजिया ने  विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक कुमार पांडे, संतोष कुमार पांडे, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद पांडे, दयाशंकर सिंह, अजय सिंह पप्पू, शिवम दुबे,लुट्टुर सिंह,  उदयभान सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह कोटेदार,दिलीप सिंह,प्रदीप पाण्डेय

आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम में संगीत कलाकार अमित तिवारी, राकेश, आदर्श बाबा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा संचालन कन्हैया लाल पांडे पत्रकार ने किया।

About jaizindaram