BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नमोनारायण महाराज जी,आप कैसे है,योगी जी,ओम,हल्का कोरोना है डाक्टर की दवाई चल रही है,स्वामी जी,महामारी खात्मे के बाद नये भारत का होगा उदय जिसमें राम और कृष्ण रस का होगा समावेश जो सबके लिये होगा हितकारी

नमोनारायण महाराज जी,आप कैसे है,योगी जी,ओम,हल्का कोरोना है डाक्टर की दवाई चल रही है,स्वामी जी,महामारी खात्मे के बाद नये भारत का होगा उदय जिसमें राम और कृष्ण रस का होगा समावेश जो सबके लिये होगा हितकारी

वाराणसी। नमो नारायणन महाराज जी,आप कैसे है,ठीक हूँ, हल्का कोरोना हुआ है, डाक्टर की दवाई चल रही है।अच्छा,योगी जी, कोई भी जरुरत होगी तो आदेश करियेगा,तत्काल सुविधा मिलेगी।स्वामी जी ने कहां योगी जी को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखियेगा।योगी जी ने कहां महाराज जी आप का आशीर्वाद है मै स्वस्थ हूँ।श्री परमहंस आश्रम शक्तेशगढ चुनार मिर्जापुर के पूज्य संत स्वामी अडगडानंद जी महाराज  कोरोना वायरस से संक्रमित है।शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने दूरभाष पर महाराज जी से बात की और उनका हाल जाना। पूज्य महाराज जी का काशी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। धरती पर समय, समय पर महामारी का प्रकोप आता रहता है। प्रकृति का नियम बदलाव का है। कोरोना महामारी की वजह से मनुष्य में काफी बदलाव दिख रहा है।मन का ठहराव हुआ।आत्म चिंतन की ओर लोग उन्मुख हुए।खुद के स्वास्थ्य को लेकर सजग है।एक दूसरे के प्रति सेवा का भाव बढ़ा,कोरोना काल में जरुरत मंदों का लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया।लाकडाउन में जीने की एक नई शैली मनुष्य ने अपनाया।आत्म स्वरूप का ज्ञान हुआ।विषम परिस्थितियों में  कैसे जीया जायेगा यह लोग बखूबी जान गयें है।खुद पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।अनावश्यकता कमजोर पड़ा है।आवश्यकता को बल मिला है।धरती पर कीटाणु,विषाणु का खेला है।जिसमें  तरह,तरह का झमेला है।कोरोना भी एक प्रकार से आफत मचाने वाला झमेला है। जिसके अन्त का समय आ गया है।संत महापुरुष जब कोई बात कहते है तो उसके बहुत से मायने होते है। स्वामी जी और योगी जी मे टेलीफोन पर जब बातचीत हो रही थी, तों स्वामी जी ने कहां कि हल्का कोरोना हुआ है।डाक्टर की दवाई चल रही है। इसका मतलब यह हुआ भारत में कोरोना हल्का है। आगे एकदम हल्का होकर शून्य पर आ जायेगा। वैक्सीन जल्द से जल्द आने की संभावना है।कोरोना महामारी  रोकने के अनेकों उपाय चल रहे है।एक ओर संक्रमण जहां फैल रहा है वहीं तेजी से थम भी रहा है। कोरोना के खात्मे के बाद नये भारत का उदय होगा, जिसमें राम और कृष्ण रस का समावेश होगा और जात,पात,धर्म मजहब से उपर उठकर लोग सोचेगे। एक ऐसी विचारधारा चल पड़ेगी जिसमें सबका हित समाहित होगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino