BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने मनाया शिक्षक दिवस,गुरु जनों को किया सम्मानित

लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने मनाया शिक्षक दिवस,गुरु जनों को किया सम्मानित

लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने मनाया शिक्षक दिवस।
जौनपुर, लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 05/09/2020 को देर शाम ओलन्दगंज में शिक्षक गणों का सम्मान समारोह कोविड19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया।सर्वप्रथम अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व डाॅ• सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा प्रारम्भ की घोषणा की तत्पश्चात सुधा मौर्या ने सदन ध्वज वन्दना प्रस्तुत की। सभा में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत मनीष गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन से किया। तत्पश्चात अशोक गुप्ता ने डाॅ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जीवन दर्शन को सदन मे प्रस्तुत किए। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित होने वाले शिक्षकगण लेफ्टिनेंट हुसैना बेगम, डॉ श्रीमती रेखा सिंह,श्रीमती सुमति श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अचल हरिमूर्ति अध्यापक व योग प्रशिक्षक को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।आज के दिन विशेष को यादगार बनाने के लिए उपहार स्वरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी शिक्षक व उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यो पौधा भी प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले अध्यापक गण ने अपने विचार प्रस्तुत किया इसी क्रम मे श्रीमती सुमति श्रीवास्तव ने स्वरचित पुस्तक मकरंद की तीस से काव्य प्रस्तुत किया। श्री अचल हरमूर्ति ने शिक्षा के साथ साथ योग करने की सलाह दी। संजय श्रीवास्तव व रेखा सिंह ने सरकारी स्कूलों के कायाकल्प व पढाई के गुणवत्ता की चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने शिक्षक दिवस के महता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के समाज मे योगदान को नमन् करते हुए उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं दी व सर्वपल्ली जी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के महामना जी के वार्तालाप का भी उल्लेख किया कि सर्वपल्ली जी कितने सरल व महान व्यक्ति थे। कार्यक्रम मे क्लब के व्दारा भारतीय जनता पार्टी नगर दक्षिणी के अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव को कोरोना लाॅकडाउन के दौरान किए गये सेवा कार्य व क्लब को सहयोग करने के लिए अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी के प्रति आभार दिनेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया। संयोजक सुनील जायसवाल व श्वेता जायसवाल रही।कार्यक्रम मे लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू, गणेश गुप्ता, सुधा मौर्या,अरूणा गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू,प्रिया साहू, मो• तौफीक, तसनीम फात्मा, सुधीर साहू एवं सुयांश,कार्तिकेय आदि सदस्य उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino