BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नवापुर ग्राम सभा की प्रधान गरीब बेटियों की शादी में करती है कन्या दान,देती हैं ढेर सारा उपहार

नवापुर ग्राम सभा की प्रधान गरीब बेटियों की शादी में करती है कन्या दान,देती हैं ढेर सारा उपहार

 जौनपुर। जिले के  रामनगर विकास खण्ड के नवापुर ग्राम सभा की प्रधान सुनीता सिंह गांव के गरीब बेटियों की शादी में कन्यादान करती है और उपहार स्वरूप सदइच्छा से ढेर सारी वस्तुएं कन्या को देती है    उनके इस नेक कार्य की भूरि, भूरि प्रशंसा लोग कर रहे है। उन्हें बच्चों से भी नेह है,जन्म दिवस के अवसर बच्चों के घर जाती है और परिजनों व आस, पास  के लोगों के साथ मिलकर उस बच्चे का जन्म दिन मनाती है जिसका जन्म दिन होता है। स्वच्छता पर उनका विशेष ध्यान है।ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर कचरा पेटी रंखा गया है। जिसमें ग्रामीण कूरा,करकट डालते है। बातचीत में उन्होंने कहां कि ग्राम सभा की गरीब बेटियों की शादी में कन्या दान करती हूँ और उपहार स्वरूप उनकों आलमारी,वक्शा,कुर्सी, टेबल,टप,मग्गा,पंखा, दो साड़ी और पांच सौ रुपये प्रदान करती हूँ, कहां कि संकल्प है गांव के हर गरीब बेटी के शुभ विवाह अवसर पर इतना ही सामान देने की चाहत है जिसे भरसक पूरा करने की कोशिश कर रही हूँ, 15 जून मंगलवार 2021 को गोसाईपुर (चैनपुर) मे शिवकुमार विन्द की बेटी गुन्जा की शादी में कन्या दान के रस्म  में भाग ली और किये गये संकल्प को पूरा की। बोलीं कि जायसवाल कोल्ड स्टोरेज के सामने अजय जायसवाल, उमा विश्वकर्मा, संतोष राजभर,चन्द्रशेखर सिंह,मयालु गिरि, हरि लाल गुप्ता,श्रीपति गौड़ आदि लोगों के यहां कचरा पेटी रंखा गया है। बतायी  कि मृत्योपरांत शव के अंतिम संस्कार के लिए पाँच हजार रुपये परिजनों को दिया जाता है,समाजसेवी अजय सिंह पप्पू ने  कहां कि प्रधान सुनीता सिंह के नेतृत्व में ग्राम सभा  के विकास को गति दिया जा रहा है, कहां कि आपसी भाईचारा और सदभाव के साथ एक दूसरे के सहयोग से ग्राम सभा को आदर्श गांव के रुप में विकसित करने का लक्ष्य है।            

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino