BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / डा.लीना तिवारी ने बच्चों को दुलारा और खाद्यान्न वितरित की

डा.लीना तिवारी ने बच्चों को दुलारा और खाद्यान्न वितरित की

कन्हैया लाल पाण्डेय
जौनपुर। विकास खंड रामनगर के ग्राम सभा बंजारी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत संभव पोषण संवर्धन की ओर एक कदम सैम, मैग तथा गंभीर अल्प वजन बच्चों हेतु विशेष प्रयास बैनर तले चल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. लीना तिवारी ने कहा कि सरकार की मनसा है कुपोषित बच्चे न हो, बच्चे स्वस्थ रहें, इसी के तहत नव्या, रौनक, रूद्र, चंदू, आदि बच्चों को अपने हाथों विधायक ने खाद्यान्न वितरित किया एवं गोद भराई भी किया, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ने कहा कि सरकार की चलाई जा रही कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार एवं बच्चों की तौल का कार्यक्रम संपन्न कराया गया है प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की वजन की मशीन दी जाएगी जिससे कोविड-19 भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है सभी लोग मास्क लगाएं 2 गज की दूरी बनाकर रखें, उन्होंने कहा कि जुलाई माह में मातृ पोषण का कार्यक्रम चल रहा है अगस्त में शिशु एवं बाल पोषण तथा सितंबर माह जीवन के 1000 दिन साप्ताहिक भ्रमण के तहत यह कार्यक्रम चलता रहेगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आंगनवाड़ी की कार्यकत्री एवं सीडीपीओ रामनगर बीना श्रीवास्तव के अलावा तमाम महिला उपस्थित रही।

About jaizindaram