रामनगर। जौनपुर। एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए एक जुलाई से 31जुलाई तक संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया गया है।जिसमें बस्ती के पास घास,पात झाड़ी कटाई व दवा का छिड़काव हो रहा है,जहां जल जमाव है वहां जला मोबिल पानी में डाला जा रहा है।ब्लीचिग पाउडर व सोडियम हाइपो क्लोराइड दवा का छिड़काव हो रहा है, उन्होंने कहा कि 99 ग्राम सभा में 58 महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 9 हजार रुपये का भुगतान किया गया, ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों में जो कार्य शेष है उसे पूरा किया जा रहा है,पानी टंकी, हैण्डवाश सिस्टम, टाइलीकरण का काम चल रहा है।पंचायत भवनों का बकाया शेष कार्य प्रगति पर है,कायाकल्प का दौर जारी है,मनरेगा के तहत मेडबंदी, समतलीकरण,बकरीशेड,सोख्ता गड्ढा का काम चल रहा है। जेडी सिंह