मछलीशहर। जौनपुर। माता.पिता की सेवा करना व पूजा करना सबसे महान कार्य है,पिता व्रम्ह तो माता शक्ति स्वरूपा है।धरती पर माता, पिता की बहुल्यता है। जो सृष्टि में बच्चों के लालन पालन,भरण, पोषण के साथ परवरिश करते हुए अच्छे संस्कार देते है।माता, पिता चाहे जिसके हो वह अपने बच्चों को सदैव अच्छा बनाने का प्रयास करते है उज्जवल भविष्य की कामना भी करते रहते है।माता, पिता का दिया हुआ संस्कार झलकता है। मछलीशहर सांसद भोला नाथ सरोज का फेसबुक पर किया गया पोस्ट दिल को छू गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सासंद ने माता,पिता की पूजा की। इस बात की लोगों में खासा चर्चा है मछलीशहर संसदीय क्षेत्र स्थित आवास पर माता, पिता का मंदिर बना हुआ है जहां सुबह, शाम पूजा और आरती होती है।बीपी सरोज आवास से जब बाहर जाते है तो माता, पिता के मंदिर में जाते और आशीर्वाद लेते हैं इसके बाद गन्तव्य की ओर रवाना होते है। सांसद द्वारा पंछीओ को दाना खिलाया जाता है। आज फेसबुक पर सासंद का एक पोस्ट दिखा,जिसमें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माता, पिता की पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किये।साथ ही बीपी सरोज का माता, पिता को नमन करते हुए फोटो भी है। दिल को छूने वाली पोस्ट को हर लोग लाइक और शेयर कर रहे है। इसके पहले सांसद का चिड़ियों को दाना खिलाते हुए फोटो वायरल हुआ था। जिसकी सोशल मीडिया में लोगों ने काफी सराहना की थी। भारत का एक ऐसा सांसद जिससे लोगों को सीख लेना चाहिए और माता पिता की सेवा करनी चाहिए और उनकी पूजा करके जीवन को धन्य बनाना चाहिए, साथ ही हर जीवों पर दया करनी चाहिए। जेडी सिंह संपादक