रामनगर।जौनपुर। कोरोना महामारी को लेकर सजगता बेहद जरुरी है,स्वच्छता ख्याल रखना होगा।सरकार की गाइड लाइन को अमल में रखना चाहिए। मास्क जरूर लगाये,उचित दूरी बना कर रंखे और सैनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा.राकेश सिंह ने बातचीत के दौरान यह बात कहीं।उन्होंने कहा कि 99ग्रामसभा की कुल आबादी 2लाख 78 हजार है।कहा कि वैक्सीन लगाने का काम तीव्र गति से चल रहा है।28जुलाई 2021तक 44 हजार 690 लोगों को वैक्सीन लग चुका है। जिसमें कोविशील्ड का टीका 38790 लोगों को रामनगर, नेवढिया,गुवतन आदि स्वास्थ्य केन्द्रों से लगाया जा चुका है। जबकि जमालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 59 सौ लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगा है, डाक्टर ने कहा कि कलस्टर प्रोग्राम के तहत ब्लाक के बारहों न्यायपंचायतो में टीका लगाने का रुप रेखा तैयार है। टीका सबको लगेगा, कोई भी छूटने नहीं पायेगा।